सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में वृक्षा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, म.प्र.कृ.प्रौ.वि.वि., उदयपुर ने वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. धृति सोलंकी एवं विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियो डॉ. बी डी कुमावत, कुलसचिव, डॉ. आर बी दुबे, डीन आरसीए डॉ. अरविंद वर्मा निदेशक अनुसंधान, डॉ. अनुपम भटनागर डीन सीटीएई, डॉ. लोकेश गुप्ता डीन, सीडीएफटी, डॉ. वीरेंद्र नेपालिया, ओएसडी, डॉ. एस के इंटोदिया,सीओइ, डॉ. एमके मेहला ,एसडब्लूओ, डॉ. बी एल बाहेती,डीआरआई डॉ. सुनील जोशी, डीपीएम उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन डाॅ. रूपल बाबेल और डॉ कमला महाजनी ने किया कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र – छात्राओं के साथ-साथ शैक्षणिक व ग़ैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर में आम, नीम, जामुन, आंवला, अशोक आदि विभिन्न प्रकार के 150 से अधिक पौधो का रोपण किया