preloader-logo
Close
March 21, 2025
दैनिक समाचार

थाना जावर माईन्स, झल्लारा, एवं डीएसटी की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते 20 लाख की शराब पकडी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली द्वारा अवैध शराब की धरपकड के निर्देश पर जावर माईन्स थानाधिकारी पवन सिंह उ.नि. बालकृष्ण सउनि, भागीरथ सउनि, राज कुमार कानि, रविन्द्र पाल सिंह कानि, जितेन्द्र सिंह कानि, रोशन कानि, बाबुलाल कानि, भंवर लाल कानि एवं पुलिस थाना झल्लारा के धर्मेन्द सिंह उ.नि. थानाधिकारी, महेन्द्र सिंह हैड कानि, नयनपाल सिंह कानि, यशपाल सिंह जितेन्द्र सिंह कानि एवं डीएसटी टीम के अशोक कुमार हैड कानि राकेश कुमार कानि संयुक्त टीमों द्वारा 11 जुलाई को बांसवाडा सलूम्बर मार्ग पर कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध शराब व कन्टेनर को जब्त कर एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रूपये है थानाधिकारी पवन सिंह मय टीम द्वारा ओडा रेल्वे पुलिए के पास एक कन्टेन्र नम्बर आरजे 09 जीई 5477 में से करीब 20 लाख रूपये की चन्डीगढ निर्मित अलग- अलग ब्राण्ड की कुल 153 पेटी अवैध शराब को जब्त किया गया है उक्त शराब चावल के कटटों में छुपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी रास्ते में ट्रक कन्टेनर में बैठे व्यक्ति ईकबाल पिता हुरमत मेव मुसलमान निवासी मिलकपुर थाना रामगढ जिला अलवर को संदिग्ध अवस्था में बैठा देख पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सन्तोषप्रद जवाब नही देने व शंका के आधार पर कन्टेनर को खुलवाकर चैक किया तो उसमें से चण्डीगढ निर्मित अवैध शराब का जखीरा मिला पुलिस ने कन्टेनर से अवैध शराब व चावल के कटटों को जब्त किया, कन्टेनर को भी जब्त कर मुल्जिम इकबाल को भी गिरफ्तार किया चालक द्वारा उक्त शराब गुजरात ले जाकर देना बताया, शराब कहां से भरी व कहां पहुंचानी थी एवं शराब किसके द्वारा भरवाई गई के बारे में अनुसंधान किया जावेगा प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान धर्मेन्द सिंह थानाधिकारी झल्लारा के जिम्मे किया गया है मुल्जिम को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है


Share