preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

पानी की मोटर चोरी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार व मोटर बरामद

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली जिला पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के द्वारा जिले में सम्पति सम्बधित अपराधो को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान की पालना में अशोक बुटोलीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के सुपरविजन व हितेश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर निर्देशन मे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला थाना झल्लारा व टीम द्वारा थाना सर्कल में हुई मोटर चोरी की वारदातो को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात मुल्जिमो का मुखबीरो व तकनीकी सहायता से पता लगाकर अभियुक्त रोशनलाल पिता डुगर मीणा उम्र 23 वर्ष निवासी नोखली थाना झल्लारा व पुंजीलाल पिता अमरा मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी नोखली थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को डिटेन कर पुछताछ की गई बाद पुछताछ प्रकरण मे माल मशरूका सब मर्सिबल मोटर को अभियुक्तगणो से बरामद की गई झल्लारा थाना पर दिनांक 11 जुलाई को प्रार्थी गोतमलाल पिता कोदरजी पटेल उम्र 40 साल निवासी नोखली ने रिपोर्ट दी कि मेरे खेत पर कुऐ मे सिचाई हेतु 3 एचपी पानी की मोटर लगा रखी थी जो रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा मेरी मोटर पाईप काटकर चुराकर ले गये उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर संदिग्ध व्यक्तियो के बारे मे मुखबिरो से जानकारी ली गयी एवं पुर्व के चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ एवं संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर कड़ी नजर रखी गयी आसपास मुखबीरानो एवं तकनीकी सहायता से पता किया जाकर अभियुक्त 1. रोशनलाल पिता डुगरजी मीणा उम्र 23 वर्ष निवासी नोखली थाना झल्लारा 2. पुंजीलाल पिता अमरा मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी नोखली थाना झल्लारा जिला सलुम्बर को डिटेन कर पुछताछ की गई बाद पुछताछ के गिरफ्तार कर प्रकरण मे माल मशरूका सब मर्सिबल मोटर को बरामद की गई प्रकरण में पुलिस टीम 1 धर्मेन्द्रसिंह वाघेला थानाधिकारी पुलिस थाना झल्लारा
2 भुपेन्द्र कुमार सउनि 3 महेन्द्रसिंह हैड कानि 4 महेन्द्रसिंह हैड कानि 5 पकंज कुमार कानि का विशेष योगदान रहा


Share