preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

देवरिया में अवैध खनन की जांच करने गई टीम पर पत्थरों से किया हमला

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ देवरिया में बीती देर रात अवैध खनन की जांच करने गई टीम का रास्ता रोकते हुए लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया वहीं घटना में खनन विभाग का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया मामले में खनन विभाग की रिपोर्ट पर बोराड़ा पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों सहित तीस-चालीस अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वहीं जानकारी के अनुसार खनन विभाग को बोराड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरिया में बागरिया की ढाणी क्षेत्र में अवैध खनन होने की शिकायत मिली थी इस मामले की जांच करने के लिए बीती रात खनन विभाग के अधिकारी सतीश कुमार चौहान पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे जांच के बाद वापस आते समय कुछ लोगों ने झाड़ियां व पत्थर लगाकर रास्ता बंद कर दिया जब टीम के लोगों ने वाहन से उतरकर रास्ते में लगाए पत्थर व झाड़ियों को हटाने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद लोगों ने टीम पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया घटना में खनन विभाग के वाहन के कांच टूट गए वहीं मामले में पुलिस की ओर से खनन विभाग की ओर से दी गई रिपोर्ट पर गोविंद सिंह निवासी देवरिया, शैतान जाट निवासी सरवर, मुकेश जाट निवासी बलदेवपुरा, वीरेंद्र सिंह निवासी देवरिया, भागचंद गुर्जर निवासी देवरिया सहित तीस-चालीस अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की मामले की जांच थाना अधिकारी धर्मपाल मीणा कर रहे हैं वहीं खनन माफियाओं ने टीम का रास्ता रोका वहीं बोराड़ा थाना क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि अवैध खनन की शिकायत पर कार्रवाई करने गई खनन विभाग की टीम व पुलिस जाप्ते का उन्होंने रास्ता रोक दिया टीम के सदस्य वाहन से नीचे उतरकर रास्ते पर लगाए पत्थर व झाड़ियों को हटाने लगे तो मौके पर जमा लोगों की भीड़ ने अचानक टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी अचानक हुए हमले से विभाग के अधिकारी व पुलिसकर्मी हक्का-बक्का रह गए वे जान बचाते हुए वाहनों की और दौड़े बाद में वे वाहनों में सवार होकर बोराड़ा थाने पहुंचे इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने वाहनो पर पीछे से भी पत्थर फेंके गए वहीं विभाग के फोरमैन सतीश कुमार चौहान ने बताया कि टीम ने 9 जुलाई को देवरिया में अवैध खनन करते हुए एक एलएनटी मशीन को पकड़ा था इस पर विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला था


Share