preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

मण्डावर सरपंच का देश की 40 महिला सरपंचों में चयन , गांव विकास की यशोगाथा का दिल्ली में करेगी रिप्रेजेंट

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी राजसमन्द जिले के भीम क्षेत्र अंतर्गत तेजी से उभरते मण्डावर गांव की विकास गाथा का नई दिल्ली में आयोजित शी रिप्रेजेंट 2024 में प्रदर्शित किया गया है इस हेतु ग्राम पंचायत मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ‘ शी रिप्रेजेंट 2024’ में भाग लेने हेतु नई दिल्ली पहुँची मण्डावर निवासी हुकम सिंह ने बताया कि मण्डावर सरपंच ने विकास के आयाम स्थापित करने, महिला सशक्तिकरण, युवा जाग्रति, शिक्षा क्रांति, पर्यावरण संरक्षण, शराबबंदी के प्रयास जैसे अनुपम कार्यों ने मण्डावर को देश- प्रदेश में विशेष पहचान दिलाई है इन्ही सभी विषयों पर चर्चा, चुनोतियाँ, संभावनाओं, वित्तिय प्रबंध पर अपने अनुभव शेयर करेगी ज्ञातव्य है कि नई दिल्ली में आयोजित शी रिप्रेजेंट 2024 में भारत भर से 40 महिला सरपंच व जनप्रतिनिधि साप्ताहिक इवेंट में भाग ले रही है


Share