preloader-logo
Close
February 15, 2025
Uncategorized

भारत विकास परिषद रामगंजमंडी चिकित्सालय का हुआ शुभारंभ 

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी भारत विकास परिषद रामगंजमंडी का चिकित्सालय का शुभारंभ श्याम शर्मा (पूर्व राष्ट्रीय महासचिव भा.वि.प.) के मुख्य आतिथ्य राजकुमार गुप्ता (अध्यक्ष भा.वि.प चिकित्सालय कोटा )की अध्यक्षता में तथा रवि विजय ( अध्यक्ष राजस्थान दक्षिण पूर्व प्रांत भा.वि.प.) अनिल कुमार सिंघल* (उप जिलाधीश रामगंजमंडी) नरेंद्र पारीख (उप अधीक्षक पुलिस रामगंजमंडी) देवीलाल सैनी* (अध्यक्ष नगर पालिका रामगंजमंडी)के विशिष्ट आतिथ्य में रामगंजमंडी के प्रबुद्ध एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के पूजन अर्चन व द्वीप प्रज्वलन कर किया गया महिला परिषद ने वंदे मातरम गीत से सभी का स्वागत किया व अतिथियों का परिषद के सदस्यों ने तिलक लगा कर सरोफा भेंट कर स्वागत किया श्याम शर्मा राजकुमार गुप्ता रवि विजय अनिल सिंघल नरेंद्र कुमार पारिख ने उद्बोधन दिया सभी ने परिषद रामगंजमंडी शाखा को बधाई देते हुए इस नेक कार्य की सराहना की और सभी ने आश्वस्त किया की जब भी हमारी जरूरत हो हम हर सम्भव हर तरह से मदद को तैयार रहेंगे कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों का परिषद की ओर से प्रकाश धारीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया मंच संचालन ब्रजेश उपाध्याय ने किया नगर के विशिष्ठ भामाशाहों का सम्मान किया संजय पतीरा ने बताया कि चिकित्सालय का श्याम शर्मा ने फीता खोल कर शुभारंभ किया इस अवसर परिषद के सभी पदाधिकारी सदस्य एवं महिला परिषद उपस्थित रहा कार्यक्रम के पश्चात कोटा से पधारे डॉक्टर्स ने कैंप में पधारे हुए मरीज का उपचार किया आवश्यक मरीजों की ECG की एवं ब्लड के सैंपल भी लिये कल प्रातः10 बजे से ही प्रतिदिन कोटा के अनुभवी डॉक्टर्स की सेवायें चिकित्सालय में सुचारु रहेगी


Share