एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चंद माली कृषि पर्यवेक्षक क्षेत्र बघेरा के ग्राम काबरिया मे एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया उपस्थित महिला कृषकों को क्षेत्रीय कृषि पर्यवेक्षक नन्द किशोर मीणा ने प्रशिक्षण में महिलाओं की भागीदारी पर जानकारी दी एवम् कृषि में उत्पादकता के 21 मूल मंत्र, बीज प्रतिस्थापन दर, उन्नत किस्म जानकारी दी गई।साथ ही सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया।साथ ही फसल बीमा योजना के बारे में बताया
सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी शफीक अहमद अंसारी ने फसल अवशेष प्रबंधन, समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन, क्षारीय भूमि सुधार तहत जिप्सम एवं ढेंचा प्रयोग, आदि की जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय अनुदानित योजना अंतर्गत फार्म पॉन्ड ,सिंचाई पाइपलाइन, कृषि यंत्र, पौध संरक्षण यंत्र,तारबंदी योजना, ड्रिप संयंत्र योजना फलदार बगीचा स्थापना एवं उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई कृषि पर्यवेक्षक किशन लाल जाट द्वारा महिला कृषकों को बीज उत्पादनकार्यक्रम, जैविक खेती, अनाज भंडारण, समन्वित कीट रोग प्रबंधन की जानकारी दी गई एवम् कंपोस्ट, वर्मी कंपोस्ट, नेडेप कंपोस्ट ,एवं सुपर कंपोस्ट खाद बनाने एवं उपयोग एवं लाभ की जानकारी दी गई अंत मे प्राप्त अर्जित ज्ञान से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः खुशबू पत्नी मनराज धाकड़,सुमन पत्नी शिवराज धाकड़,विमला पत्नी सीता राम को पारितोषिक रूप में स्टील परात दी गई। प्रशिक्षण के दौरान कृषक प्रहलाद जाट,कैलाश धाकड़,दशरथ धाकड़,बद्री लाल धाकड़,भारत धाकड़,हेमराज धाकड़,शिवराज धाकड़,श्योजी धाकड़,रघुनाथ धाकड़,आदि उपस्थित रहे ।प्रशिक्षण में सामान्य श्रेणी की 30 महिलाओं ने भाग लिया