उपखंड अधिकारी ने रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती ग्राम स्यार में उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें निम्न समस्या प्राप्त हुई जिसमें ग्राम स्यार में बरसाती पानी को निकालने के लिए नाला सफाई पीने के पानी की समस्या खेत का रास्ता खुलवाने राम सागर के तालाब में जाने रास्ते की सफाई बाबत समस्या उपखंड अधिकारी ने संबंधित विभाग को निस्तारण करने के लिए आदेशित किया इस अवसर पर रात्रि चौपाल में तहसीलदार रणछोड़ लाल अतिरिक्त विकास अधिकारी रघुवीर सिंह सरपंच प्रतिनिधि सीताराम धाकड़ उपखंड कार्यालय से गोपाल लाल धाकड़ बुद्धि प्रकाश मीणा कनिष्ठ अभियंता पीएचईडी सावन कुमार प्रोग्रामर जावेद अहमद कृषि पर्यवेक्षक अनिता चौधरी ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार मीणा भू-अभिलेख निरीक्षक बालकिशन नामा पटवारी कानाराम गुर्जर कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन मनीष जोशी कनिष्ठ नेता अवधेश कुमार बैरवा डीएससी मॉल एएनएम सहित समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारी उपस्थित रहे