preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान की जिला कलेक्टर संधु ने अशोक वृक्ष लगाकर की शुरुआत , सलूंबर जिले में 51000 पौधे लगाने का लक्ष्य

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान 2024 के अंतर्गत सलूंबर जिले में 51000 पेड़ पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने जनजाति छात्रावास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावली में अशोक का पेड़ लगाकर की जिला कलेक्टर ने स्वयं जल शपथ उपस्थित समस्त व्यक्तियों और विद्यार्थियों को दिलवाई प्रत्येक पौधे को राजकीय कार्मिकों और विद्यार्थियों को गोद देकर देखभाल की जिम्मेदारी दी गई समस्त कार्मिकों को प्रत्येक पौधे की जिओ ट्रैकिंग करने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए जिला कलेक्टर ने पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए पेड़- पौधों के महत्व के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया इस कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत जिला विकास अधिकारी दिनेश पाटीदार जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष जैन जिला आयुर्वेद अधिकारी जितेंद्र जोशी सलूंबर वन विभाग रेंजर ब्लॉक विकास अधिकारी खुमान सिंह सहित सलूंबर जिले के समस्त विभागों के जिला और ब्लॉक अधिकारी व कार्मिक ने कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए एक-एक पेड़ लगाया ग्राम पंचायत करावली की सरपंच राजू देवी मीणा उप सरपंच रूपलाल पटेल ग्राम विकास अधिकारी वगत सिंह शंकर लाल मीणा मेट पूंजीलाल मीणा और नानजी मीणा ने 7 दिवस में नरेगा से 1100 खढ्ढे खुदवाकर इस अभियान की पूर्व तैयारी की प्राचार्य डॉ विजय चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत करावली के समस्त विद्यालयों के शिक्षकों एसडीएमसी सदस्यों अभिभावकों विद्यार्थियों जनप्रतिनिधियों और नरेगा मजदूरों ने वृक्षारोपण किया जिला विकास अधिकारी दिनेश पाटीदार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से वृक्षासन योग करवाया गया इस अवसर पर भाजपा मेवल मंडल अध्यक्ष यशवंत त्रिवेदी, नेता प्रतिपक्ष पंचायत समिति सलूंबर सोहनलाल चौधरी, धर्मेंद्र मेहता जिला परिषद सदस्य, भाजपा मेवल मंडल महामंत्री सुनील कुमार सालवी, केशव चौबीसा नाथूलाल कोलावत गींगला उपसरपंच, केवाराम पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष , हीरालाल गर्ग पूर्व उप सरपंच, नथमल जैन पूर्व सरपंच, रूपलाल पटेल उपसरपंच करावली, भामाशाह शांतिलाल जैन, अमराराम पटेल हरीश मीणा सरपंच प्रतिनिधि, जयंतीलाल कलाल, लोकेश कलाल, राजू मीणा सरपंच करावली ने पेड़-पौधे लगाएं कार्यक्रम का संचालन ख्यालि लाल लोहार ने किया


Share