preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

केकडी के ग्रामीण क्षेत्र मे 2 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि 132 के. वी. नसीराबाद- जेठाना सराधना लाईन की हाइवे कॉसिंग के मोडिफिकेशन के लिए टावर इरेक्शन के कारण 16 जुलाई 24 मंगलवार को शाम 4.00 से 6.00 बजे तक केकड़ी उपखण्ड के 33/11 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन बघेरा, कृष्ण गोपाल कालेडा, रिको केकड़ी, प्रान्हेडा, जुनियां एंव एकलसिंहा ग्रिडो की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।


Share