preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

रठौड़ा में मनाया गया पर्यावरण महोत्सव

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर पर्यावरण महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप मोड़ ने बताया कि रठौड़ा गाँव मे जैन समाज प्रवासी मुंबई द्वारा 200 पौधे रोपकर पर्यावरण महोत्सव का शुभारंभ किया गया जैन समाज के महावीर जैन जयंतीलाल नरेंद्र कुमार कन्हैया लाल प्रमोद कमलेश लक्ष्मीलाल हीरालाल अशोककुमार नवनीत देवीलाल जैन की उपस्थिति में जैन मंदिर से रैली निकालकर विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सँघचालक धर्मनारायण मोड़ की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में प्रधान दुर्गाप्रसाद मीणा सरपंच पुष्पा मीणा सी बी ओ कालूलाल अहारी प्रधानाचार्य चोकी प्रभारी गोपालजोशी पटवारी रोहित पंचाल ग्रामविकास अधिकारी शंकरलाल चिकित्सा विभाग एवं समस्त प्रशासनीक अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के प्रेरक के रूप में बोलते हुए प्रमोद जैन ने कहा कि पर्यावरण की आवश्यकता को वर्तमान की विकराल गर्मी ने हम सबको आभास करा दिया कि वृक्ष हमारे लिए किस तरह उपयोगी है हनीश सुथार शंकरलाल सुथार नारायनपंचाल ताराचंद पटेल राजेन्द्र पंचाल विनोद हरिजन द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया


Share