श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव रविवार 21 जुलाई को
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी डूंगरपुर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी वागड़ क्षेत्र की धर्म नगरी श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर डूंगरपुर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव 21 जुलाई 2024 रविवार को अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय के राष्ट्रीय महामंत्री गुरुदेव महंत गोपालदास जी महाराज के सानिध्य में बड़े हर्षोउल्लास के साथ जाएगा श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि प्रातः 7 बजे विधिवत पूजा अर्चना के बाद दोपहर 12 बजे प्रधान पीठाधीश्वर ब्रम्हलीन गुरुदेव महंत गौतमदास जी महाराज की मूर्ति पूजन गुरुगादी पूजन चरण पादुका पूजन शक्ति पूजन खडक पूजन कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा दोपहर 1 बजे महाआरती महाप्रसाद भजन कीर्तन व गुरूवंदना कर धाम के गादीपति गुरुदेव महंत गोपालदास महाराज द्वारा दिव्य दरीखाना लगाकर श्री कल्लाजी महाराज की व्यास गादी से भक्तो को गुरुमंत्र दीक्षा व आशीर्वाद दिया जाएगा जिसमे वागड़ मेवाड़ मारवाड़ मालवा गुजरात महाराष्ट्र मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के भक्त अपने आराध्य देव श्री कल्लाजी महाराज एवं गुरुदेव महंत का आशीर्वाद लेने हेतु सम्मलित होंगे