preloader-logo
Close
November 22, 2024
Uncategorized

रामगंजमंडी छात्रसंघ चुनाव पुनः चालू किये जाए शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी विगत लंबे समय से राजस्थान के छात्रसंघ के चुनाव बंद होने के कारण मंगलवार को रामगंजमंडी छात्रसंघ अध्यक्ष संस्कार मीणा के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम रामगंजमंडी उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया जिसमे एनएसयूआई संघटन के वरिष्ठ छात्रसंघ अध्यक्ष महेश मीणा ने बताया की प्रदेशभर में एनएसयूआई संघटन के हजारों छात्र छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे है परंतु छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाना छात्रों के राजनीति भविष्य के अंकुश लगाने जैसा माहौल वर्तमान सरकार बना रही है जो को गलत है छात्रसंघ चुनाव राजनीतिक रूप से छात्रसंघ चुनाव की पहली सीढ़ी होती है इसके तहत छात्रसंघ के उपाध्यक्ष नागर ने उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया की महाविद्यालय कई समस्याओं से जूझ रहा हैं जिसमे महाविद्यालय में भूगोल में स्नातकोत्तर होना चाहिए, महाविद्यालय में एनसीसी स्थापित होना चाहिए और विज्ञान संकाय खुलना चाहिए, खेल मैदान विकसित हो, पानी की की समस्या का समाधान हो ये मुख्य मांगो को रखा गया। इस अवसर पर संघटन के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संस्कार मीणा और वर्तमान छात्रसंघ उपाध्यक्ष हिमांशु नागर और छात्रनेता आशुतोष राठौर, सोनू गुप्ता, प्रकाश, अजय, कौशल मीना, अक्षय गुर्जर, राहुल गुर्जर, प्रिंस गुर्जर, रोहित, विशाल, राजेंद्र, सुमित, गोतम मीना, कालू आदि मौजूद थे


Share