दैनिक समाचार
सराड़ा युवक की करंट लगने से हुई मौत
राजस्थान धड़कन न्यूज़ नरेश शर्मा सलूंबर जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र में युवक की दुकान पर कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई पुलिस के अनुसार शाहरुख मोहम्मद पिता शफी मोहम्मद निवासी सराडा जो सराडा मे ही मोटरसाइकिल सर्विस एंड रिपेयरिंग की दुकान पर काम कर रहा था काम करने के दौरान ही करंट लगने से गिर गया जहाँ दुकान मालिक सीएचसी सराडा ले गये जहाँ पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया मृतक के पिताजी सफी मोहम्मद के द्वारा पुलिस कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी गई मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया