दैनिक समाचार
विप्र सेना के उदयपुर संभाग मिडिया प्रभारी बने राजेश भट्ट
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र सेना के प्रगतिशील सगंठन के विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित की अनुशंसा पर उदयपुर में उनकी कुशल सक्रियता से शहर व संभाग में नेतृत्व करते हुए विप्र सेना के संभाग मिडिया प्रभारी पद पर राजेश भट्ट को मनोनीत किया गया है