मेडिकल की दुकान के बाहर से चोरी की वारदात का 1 घन्टे में खुलासा
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकडी व रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी के निर्देशन में चोरी व नकबजनी की बढती वारदात से सम्बन्धित अपराधो की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियो में लिप्त अपराधियो की धरपकड व विशेष कार्यवाही हेतु जिला केकडी के समस्त थानाधिकारियों को व जिला स्पेशल टीम को निर्देशित किया गया था जिस पर थानाधिकारी थाना केकडी शहर व जिला स्पेशल टीम के द्वारा मेडिकल की दुकान के बाहर बुजुर्ग की जेब से 50 हजार रूपये चोरी की वारदात का 1 घन्टे मे खुलासा चोरी की रकम 50 हजार रूपये सहित आरोपीया ज्योति देवी व श जूली को गिरफ्तार किया गया प्रकरण की वारदात 16 जुलाई 2024 को प्रार्थी रामा गुर्जर पुत्र देवा गुर्जर गांव खाण्डरा तहसील सरवाङ जिला केकड़ी ने एक रिपोर्ट पेश की कि 16जुलाई 2024 को दोपहर 01 बजे के आसपास में जैन मेडिकल अजमेरी गेट केकड़ी से दवाई खरीद रहा था उसी समय दो अनजान महिलाये मेरे पास आ कर जिन्होने सलवार सुट पहन रखे थे जिन्होने मेरे जेब में रखे 50 हजार रुपये निकल लिये अतः से निवेदन है कि मेरी रिपोर्ट लिख कर मेरे पेसे 50हजार रुपये दिलवाने की कृपा करे आदि पर प्रकरण संख्या 105/24 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया तलाशी के प्रयास प्रकरण की घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी केकडी शहर मय टीम के थाना से रवाना होकर घटनास्थल व घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये व घटना के फुटेज को तुरन्त सोशल मिडिया पर डालकर उक्त महिलाओं की पहचान की अपील की गई जिस आधार पर पिन्टु सैनी पुत्र रामदेव सैनी निवासी पोकी नाडी केकडी (होमगार्ड) व राकेश कुमार खटीक पुत्र रामेश्वर खटीक निवासी मॅवदाकंला के सहयोग से पोकी नाडी जयपुर रोड केकडी से उक्त महिलाओ को दस्तयाब किया गया, तथा दोनो महिलाओ से पुछताछ की गयी तथा जूर्म प्रमाणित पाया जाने पर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया व चोरी को रकम 50 हजार रूप्ये दोनो आरोपीया के कब्जे से मिलने पर जब्त की गयी। दोनो महिलाए शातिर व अन्तर्राज्यीय कडिया गेंग की सदस्य है जिनसे प्रकरण व अन्य चोरीयो के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान जारी है गिरफ्तार महिला ज्योति देवी पत्नी पदम जाति सासी उम्र 40 साल निवासी कडिया पुलिस थाना बोडा जिला राजगढ मध्यप्रदेश जूली पत्नी बादल जाति सासी उम्र 32 साल निवासी कडिया पुलिस थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश कार्यवाही टीम मे धोलाराम पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी शहर राकेश कुमार सउनि थाना केकडी शहर राजेश कुमार हैडकानि जिला स्पेशल टीम केकड़ी हनुमान सिंह चालक जीतराम मुकेश कुमार राजकुमारी मकानि पुलिस थाना केकडी शहर विश्राम मकानि. वृत कार्यालय केकडी केदारसिंह नवल सिंह राजकिरण महेन्द्र जिला स्पेशल टीम केकडी रामराज साईबर सैल केकडी सागर जिला स्पेशल टीम केकडी का सहयोग रहा