देवली से नसीराबाद फोरलेन सड़क स्वीकृति होने पर सरवाड़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ देवली नसीराबाद मार्ग को फोरलेन करने पर विधायक शत्रुघ्न गौतम द्वारा लिया प्रण सात महीने बाद तब पूरा हुआ जब राज्य सरकार ने देवली नसीराबाद फोरलेन सड़क के लिए 650 करोड़ रुपए का बजट जारी करने की घोषणा की विधायक गौतम ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद ही देवली से नसीराबाद तक फोरलेन सड़क निर्माण की घोषणा तक जूते चप्पलों का त्याग कर दिया था लेकिन अब आखिरकार विधायक गौतम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 22 तारीख को विधायक गौतम का जन्मदिन है वहीं साथ ही जन्मदिन का तोहफा भी दिया वहीं फोरलेन सड़क की घोषणा कर दी साथ ही 650 करोड रुपए का बजट जारी कर दिया अब जल्दी ही देवली से नसीराबाद तक वाया केकड़ी की सड़क फोरलेन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा विधानसभा में बजट रिप्लाई के दौरान फोरलेन सड़क की घोषणा करने के साथ ही सरवाड़ साहित आस पास के गांवों में भी जश्न का माहौल बन गया इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर पटाखे छोड़े व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी वहीं सरवाड़ मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खटीक की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष दुर्गालाल माली पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष भगवान मुंदड़ा भागचन्द चांपा नौरत माली रामस्वरूप वैष्णव इरफान मंसूरी भाजपा नेता हनुमान शर्मा पूर्व पालिका अध्यक्ष राधेश्याम पोरवाल नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष अजय पारीक भाजपा नेता हरि मोहन शर्मा हगामी लाल जाट पूर्व पंचायत समिति प्रधान किशन लाल बैरवा पार्षद इमरान आसाम छोटू भाटी नेमीचंद मेवाड़ा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई