शिवपुरा थाना क्षेत्र में 2 अवैध देशी पिस्टल व 11 जिंदा कारतूस के साथ 598 ग्राम सोना किया जप्त
राजस्थान धड़कन न्यूज़ प्रवीण सिंह ओड पाली जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि जिला में अवैध हथियारों व मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 16.जुलाई को विपिन शर्मा अति.पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में व देरावर सिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत सोजत के निर्देशन में देवेन्द्र सिंह नि.पु. थानाधिकारी शिवपुरा मय जाप्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर पुरणसिंह राजपूत के रहवासी मकान धांगडवास पर दबिश दी जाकर पुरणसिंह के रहवासी मकान से 02 अवैध देशी पिस्टल मय 11 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया जिस पर अवैध देशी पिस्टल के प्रकरण संख्या 137 16.जुलाई को घारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया पुरणसिंह के रहवासी मकान धांगडवास से सोने के आभूषण छोटी चैन कुल नग-16 हाथ के छोटे छोटे अलग अलग ब्रेसलेट कुल नग 70 व गले की अलग अलग साईज की चैन कुल नग19 कुल 598 ग्राम सोने के आभूषण जो किसी अपराध के किये जाने का सन्देह होने के कारण धारा 106 बीएनएसएस में जप्त किये गये पुलिस टीम मे देवेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी गोपालसिंह उनिपु मय टीम पुलिस थाना सोजत सिटी पुखाराम मुआ मुकेश सुनिल श्रवणसिंह सुनिल डिडेल भूराराम बाबुराम सपना मकानि राजेन्द्र ड्रा.पुलिस थाना शिवपुरा गिरफ्तारी मे पुरणसिंह पुत्र कोजुसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी धांगडवास को पुलिस थाना शिवपुरा ने अभियुक्त को हिरासत में लिया