15 वर्षीय फलहारी व्रत का उद्यापन धार्मिकता से संपन्न
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर अमरपुरा में शांतिलाल गर्ग द्वारा लिया गया 15 वर्षीय फलहारी व्रत का उद्यापन किया गया जिसमे गांव अमरपुरा के गर्ग ब्राह्मण परिवार और मेवल छप्पन क्षेत्र से आए समाज के गणमान्य लोग भी शामिल हुए कार्यक्रम में बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर अचुतानंदजी महाराज का स्वागत सत्कार हुआ उसके उपरांत महाराज जी के आशीर्वचनों का लाभ समस्त माव भक्तो को मिला महाराज जी ने गर्गाचार्य जी की महिमा के बारे में बताया और कहा कि आचार्य की पदवी हर किसी को प्राप्त नहीं होती है गर्गाचार्य आचार्य विद्वान पंडित और ज्योतिष के रचयिता आचार्य थे साथ ही कहा की आज समाज के अंदर भाई – भाई में आपसी मतभेद है उस को खत्म कर हमे राम भरत और लक्ष्मण की तरह प्रेम पूर्वक मिलकर रहना चाहिए हमे बाली सुग्रीव की तरह एक दूसरे से बैर भाव नही रखना चाहिए अपने अंदर के अहंकार को त्यागना कर केवल समाज की सेवा के लिए उसका उपयोग करना चाहिए कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त सर्युपारिण गर्ग ब्राह्मण समाज का योगदान रहा