कोटा से रामगंजमंडी तक स्पीकर बिरला का हुआ भव्य एवं अभूतपूर्व स्वागत,बिरला बोले आपके सपनों को पूरा करना ही मेरा संकल्प है
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला का बुधवार को रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम किया गया जो कोटा अनन्तपुरा से शुरू हुआ स्वागत का सिलसिला रामगंजमंडी तक लगातार 13 घंटे चला रामगंजमंडी स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बिरला ने कहां कि रामगंजमंडी की जनता का प्यार हमेशा मुझे मिला है इसे मैं कभी भूल नहीं सकता अब आपके सपनों को पूरा करना ही मेरा संकल्प है दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रामगंजमंडी आये लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्वागत और अभिनंदन का सिलसिला अनन्तपुरा शुरू हुआ बिरला का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया स्वागत और अभिनंदन के लिए खड़े लोगों का हुजूम उमड़ता रहा गोपालपुरा सिंघपुरा दरा कमलपुरा सहरावदा ढ़ाबादेह मोड़क स्टेशन मोड़क गांव फतेहपुर गुंदी और खैराबाद से लेकर रामगंजमंडी पहुंचने तक कदम कदम प्रेम और स्नेह की ऐसी वर्षा हुई कि बिरला को 64 किलोमीटर का रास्ता तय करने में 10 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर विधायक कल्पना देवी जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर राकेश जैन अकलेरा मेड़तवाल नरेन्द्र काला महेश श्रीवास्तव नितिन शर्मा कौशल बाफना वीरेंद्र जैन गोपाल गर्ग नरेंद्र राजा धीरज सिंह सिसोदिया
सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे सैकड़ो संगठन-संस्थाओं ने किया बिरला का स्वागत किया नागरिक अभिनंदन समारोह में तय समय से 6 घंटे देरी से रामगंजमंडी पहुंचने के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नजर नहीं आई भाजपा नेताओं द्वारा नगर पालिका चौराहे से लेकर स्टेशन चौराहे तक कृषि उपज मंडी तक चप्पा-चप्पा जगमगा रहा था मुख्य बाजार में प्रवेश करते ही बिरला का काफिला रोड में तब्दील हो गया अभिनंदन समारोह में सामाजिक कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त शहर की विभिन्न संस्थाओं संगठनों व समाजों के प्रतिनिधियों ने बिरला का स्वागत किया अब इलाज के लिए झालावाड़ और कोटा नहीं जाना पड़ेगा बिरला ने कहां कि जिला स्तरीय अस्पताल इस क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग है जिसे जल्द से जल्द जिला स्तरीय अस्पताल स्थापित करेंगे ताकि रामगंजमंडी के लोगों को इलाज के लिए कोटा या झालावाड़ तक नहीं जाना पड़ेगा बहुत दिनों बाद वह समय आया है जब केंद्र और राज्य दोनों में एक ही दल की सरकार है अब विकास के अधूरे काम डबल स्पीड से पूरे किए जाएंगे दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा होने के बाद रामगंजमंडी में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगे-दिलावर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है कि हमारे सांसद ओम बिरला को एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है जनता ने हमें दोबारा आशीर्वाद दिया हैं हम इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगे