preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

जयसमंद झील में जाखम की योजना को लेकर सांसद व विधायक का ग्रामीणों और कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ नरेश शर्मा जयसमंद सलूंबर
विश्व विख्यात जयसमंद झील में जाखम एवं माही का पानी नागलिया डेम द्वारा डाइवर्ट कर लाने की योजना का बजट में हुई घोषणा के बाद बुधवार को जयसमंद कस्बे में उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत एवं सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं को गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। वहीं समीपवर्ती झाड़ोल गांव में नवीन पुलिस चौकी के अस्थाई कार्यालय का लोकार्पण किया।इस दौरान पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र मीणा,जयसमंद मंडल अध्यक्ष फतह सिंह सिसौदिया, महामंत्री अनिल चौबीसा, उपाध्यक्ष मोतीलाल औदीच्य पिलादर, देहात किसान मोर्चा प्रवक्ता वालचंद सुथार, विधानसभा संयोजक शांतिलाल मीणा, जीवन सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष मांगीलाल जैन, वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेशलाल मीणा, अमरपुरा सरपंच भगवती लाल मीणा,जयसमंद व्यापार मंडल अध्यक्ष मांगीलाल जैन, कमलकांत शर्मा, वीरपुरा सरपंच गोता मीणा, जयसमंद युवा मोर्चा अध्यक्ष रोड़ सिंह, दिनेश मेघवाल, युवा मंत्री मनोज शर्मा वीरपुरा, नाथूलाल लोहार, केशर सिंह पंवार एवं तुलसीराम शर्मा सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहें।

झाड़ोल में पुलिस चौकी तो जयसमंद में थाना खुलने की पूरी संभावना —

जयसमंद में पुलिस चौकी कार्यालय होने के बाद अब करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित झाड़ोल गांव में सरकार द्वारा नवीन पुलिस चौकी कार्यालय खोलने पर अब जयसमंद कस्बे में पुलिस थाना खुलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। क्योंकि जयसमंद में लंबे समय से ग्रामीणों और स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही थी। यदि कस्बे में जल्द ही नवीन पुलिस थाना खुलेगा तो जयसमंद, झाड़ोल व सल्लाड़ा पुलिस चौकी जयसमंद पुलिस थाने से जुड़ेगी। इधर झाड़ोल गांव में नवीन पुलिस चौकी कार्यालय खुलने से लोगों को समय पर सुरक्षा एवं कानूनी कार्रवाई को लेकर फायदा मिलेगा। वहींं अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को लेकर ग्रामीणों को राहत मिलेगी।


Share