preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

मंगलम सीमेंट कंपनी के साथ मिलकर ब्रह्माकुमारी बहनों ने की एक पौधा मां के नाम अभियान की शुरुआत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी मोड़क में स्थित मंगलम सीमेंट लिमिटेड के द्वारा हर साल हजारों के अंदाज में पौधा रोपण किया जाता है जिससे प्रकृति को सुरक्षित किया जा सके और इस साल तो प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही मुहिम “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी मंगलम सीमेंट लिमिटेड के बजरंग लाल (एवीपी) के कहने पर इस अभियान में शामिल हो मंगलम माइंस क्षेत्र में पौधे रोपित किए रामगंजमंडी के ब्रह्माकुमारी केंद्र की संचालिका बीके शीतल ने सभी मंगलम के सदस्यों को इस शुभ कार्य हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही इस कार्य में निरंतर अथक रूप से कार्य कर रहे भाइयों को सौगात भेंट की इतना ही नहीं ब्रह्माकुमारी बहनों ने भी 150 पौधे ब्रह्माकुमारी केंद्र पर व केंद्र पर आने वाले भाई बहनों के घरों पर पौधे लगाने का संकल्प किया सभी को राजयोग मेडिटेशन द्वारा प्रकृति और पेड़ पौधों को अच्छे वायब्रेशन देना सिखाया जिससे पेड़ पौधे जल्दी फलीभूत हो जायेगें


Share