preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

फर्जी फर्म का गठन कर मार्बल ग्रेनाइट व्यवसाय की रकम हड़पने का आरोपी गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ नितिन राठी किशनगढ़ जिले में बढ़ते संपत्ति संबंधी अपराध फर्जी मार्बल-ग्रेनाइट फर्मो के नाम से व्यापारियों से माल मंगवा कर रकम हडपने जैसी घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर देवेन्द्र कुमार विश्नोई आईपीएस की निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार आरपीएस के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त किशनगढ़ शहर महिपाल आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में सुरेश कुमार सोनी थानाधिकारी पुलिस थाना गांधीनगर के नेतृत्व में आरोपी भगवान वैष्णव वको गिफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर अभिरक्षा में भिजवाया गया 7 मई 2024 को प्रार्थी श्रीकिशन निवासी पीसांगन जिला अजमेर द्वारा न्यायालय के समक्ष इस आशय से प्राप्त हुई कि प्रार्थी व्यापार व मार्केटिंग कर प्रार्थी से भगवान दास द्वारा नवनीत अग्रवाल के नाम से फर्जी फार्म श्री श्याम ग्रेनाइट प्रा. लि. किशनगढ़ का गठन कर उक्त फर्जी फर्म के नाम अक्तूबर 2023 से जनवरी 2024 के के मध्य अलग-अलग तारीखों पर अभियुक्त भगवान दास राजू ने ग्रेनाइट की 9 गाड़ी माल खरीद कर खरीदे गए माल का बेचान कर माल की कीमत प्रार्थी को तय समय पर नही चुकाई आरोपीगण द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी छलकपट करने की नियत से बेईमानी का आशय रखते हुए प्रार्थी से उधार खरीदे गए ग्रेनाइट को मार्केट में बेचान कर रकम हड़प कर माल खुर्दबुर्द कर दिया आरोपीगण ने व्यवसाय करने के लिए केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में फर्जी दस्तावेज पेश कर फर्जी फर्म श्री श्याम ग्रेनाइट प्रा.लि. किशनगढ़ गठन कर रजिस्ट्रेशन करवा लिया वगैरह मजमून इस्तगासा पर प्रकरण संख्या 155/2024 को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान रामसिंह उपनिरीक्षक द्वारा प्रारंभ किया गया इस कार्यवाही में गांधीनगर पुलिस थाना टीम में थानाधिकारी सुरेश सोनी उपनिरीक्षक रामसिंह बनवारी डाबला महेंद्र कुमार शामिल रहे


Share