preloader-logo
Close
February 12, 2025
Uncategorized

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का राजपूत समाज ने किया भव्य स्वागत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का रामगंजमंडी पहले आगमन पर राजपूत समाज ने रमणराज सिंह गौड़ (लाल बना रावली) के नेतृत्व में गोकुल धाम कॉलोनी के सामने पटाखों से जोरदार आतिशबाज़ी करते हुए बुलडोजर से पुष्प वर्षाकर ढोल नगाड़ों के साथ 51 किलों फूलों का हार पहनाकर वीर शिवमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट कर लोकसभा अध्यक्ष बिरला व शिक्षा मंत्री दिलावर भव्य स्वागत किया वही लोकसभा अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री द्वारा पौधरोपण किया गया व आयोजन स्थल पर राजपूत समाज द्वारा बिरला को 21 किलो फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया स्वागत करने वालों में शंभू सिंह शाक्तवत, शम्भू सिंह सोलंकी, नंदसिंह गौड़ रावली गजराज सिंह संदीप सिंह चंद्रावत, रघुराज सिंह हाडा,जयदीप सिंह शक्तावत तनु बना भगवान सिंह हाडा, रिंकू बना, रोहित बना, मन्नू बना, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे


Share