preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

ग्राम स्तर पर बच्चो के अधिकारो को संरक्षित करने एकजुट होंगे राज्य के संगठन ,19 जुलाई को आयोजित होगी राज्य स्तरीय कार्यशाला

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर भारत सरकार द्वारा संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक बाल संरक्षण समितियो के गठन के प्रावधान किए गए है वर्तमान में जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण ईकाई जो पूरे प्रदेश में सक्रियता से कार्यरत है परन्तु पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर की बाल संरक्षण समितियो को लेकर चुनोतियो का सामना करना पड रहा है इसी विषय को ध्यान में रखते हुए सरकारी प्रयास के साथ स्वयं सेवी संस्थाओ की बाल संरक्षण समितियों को सशक्त करने की लिए क्या भूमिका हो सकती है इस विषय पर 19 जुलाई 2024 को शहर के बडगॉव स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राजस्थान चाइल्ड एडवाइजरी ग्रुप (आर-केग) एंव गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा किया जा रहा है इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के निदेशक एंव बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में पूरे राजस्थान के विभिन्न जिलो में बच्चो के लिए कार्यरत अन्तर्राष्ट्रीय एंव राष्ट्रीय स्तर के संगठनो एंव संस्थाओ के प्रतिनिधी सम्मिलित होगे कार्यक्रम में से.नि. भारतीय प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सुमतीलाल बोहरा आर.-केग के अध्यक्ष एंव शिक्षाविद् डॉ. शरद चन्द्र पुरोहित यूनिसेफ राजस्थान के प्रतिनिधी शफकत हुसैन विक्रम सिंह कार्यक्रम अधिकारी जिला परिषद उदयपुर पुनित शर्मा सहित विभिन्न विशेषज्ञ संवाद करेगें कार्यशाला में उदयपुर सम्भाग के बच्चो के लिए सक्रियता सें कार्य करने वाली 5 ग्राम पंचायतो को सम्मानित भी किया जाएगा


Share