preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

33 केवी जीएसएस डगार की हालत जर्जर , छत का गिरा प्लास्टर कार्मिक रहने को मजबूर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सहायक अभियंता ग्रामीण कार्यालय के अंतर्गत आने वाला 33/11 जीएसएस डगार की हालत जर्जर हो चुकी है लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है गुरुवार दोपहर को छत का प्लास्टर गिर गया गनीमत रही की किसी कार्मिक को चोट नहीं लगी न कोई बड़ी दुर्घटना हुई कार्मिकों का कहना है की इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है लेकिन कोई सुध लेने वाला नही वही इस बरसात में कार्मिक इस जर्जर भवन में रहने को मजबूर है मौके पर उपस्थित कर्मचारी बाबूलाल आहारी रामचरण नायक नरेंद्र सिंह शंकर मीणा ने कहा की अतिशीघ्र इस भवन को ठीक करवाया जाए नही तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है


Share