preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

विप्र सेना के स्थापना दिवस पर “एक पौधा मां के नाम ” के तहत पौधारोपण का हुआ आयोजन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर विप्र सेना के स्थापना दिवस पर विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवारी के आह्वान पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा महामंत्री गोविंद दीक्षित के तत्वावधान में उदयपुर शहर जिला द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्थापना दिवस पर उदयपुर में “एक पौधा मां के नाम ” पर सामाजिक आयोजन किया गया विप्र सेना के संभाग मिडिया प्रभारी राजेश भट्ट ने बताया कि विप्र सेना उदयपुर द्वारा भी स्थापना दिवस 19 जुलाई को बड़गांव में वृक्षारोपण किया गया प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित ने बताया की स्थापना दिवस पर “एक पौधा मां के नाम पर ” पौधारोपण किया गया जिसमें करीब 101 विभिन्न जगह यह पौधे लगाए गए पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ पौधे अत्यधिक जरूरी है ओर साथ ही प्रत्येक कार्यकता को एक पौधा लगाने का संकल्प दिलवाया विप्र सेना के शहर जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली ने बताया की विप्र सेना स्थापना दिवस पर पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है उनका दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है और हमारे पौधा लगाना व नया जीवन देने की जिम्मेदारी हमारी है इस कार्यक्रम मे विप्र सेना के मुख्य अतिथि कुलदीप शर्मा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर रहे इनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया कार्यक्रम मे कार्यकर्ताओ का धन्यवाद आभार संघठन महामंत्री चेतन शाकदीपिय द्वारा किया गया कार्यक्रम में परमानंद शर्मा यशवंत पालीवाल महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष सुरभि मेनारिया धींग योगेश नागदा सुरेश मेनारिया नंदलाल जोशी पुष्कर पानेरी अरविंद शर्मा नीता नंदवाना पुर्णिमा मेनारिया पिंकी शर्मा किरण शर्मा निकिता आदि उपस्थित रहे


Share