preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

जिला शिक्षा अधिकारी ने बालिका विधालय का किया औचक निरीक्षण

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें एमडीएम पोषाहार दुग्ध बाल गोपाल योजना अध्यापक दैनिक डायरी पुस्तकालय सेनेटरी पैड वितरण छात्र उपस्थिति रजिस्टर उड़ान योजना टाइम टेबल छात्राओ की होमवर्क की कॉपी आईसीटी लैब पानी की टंकी की सफाई आदि व्यवस्थाए देखी गई शिक्षण स्टाफ से SA 1 RKSMBK, के बारे मे चर्चा की गई और सुझाव दिए गए तथा जिला शिक्षा अधिकारी जी द्वारा स्टाफ मीटिंग रखी गई जिसमें सरकारी योजनाओं का प्रभावी तौर पर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया गया। हवामहल वेबीनार प्रोग्राम के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा विधालय के सभी रिकॉर्ड सही और संतोषप्रद पाए गए। प्रधानाचार्य बहादुर सिंह शक्तावत एवम समस्त स्टाफ साथियों संजय चौधरी सीता राम तंवर नन्द किशोर जोशी नीतू मीणा राजकुमारी महावर सरोज नरूका आभा कंवर रामलाल रैगर,रतन लाल बलाई मीनाक्षी धाबाई रामबाबू शर्मा द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया


Share