लवीना संस्थान की पहल-बागरिया समाज की शिक्षा के लिए खोलेगा सेंटर
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर आजादी के बाद भी आज तक अनपढ़ रहते भेदभाव की भावना से जी रहे करण जी का गुडा के बागरिया बस्ती के लोग उदयपुर जिले के करण जी का गुड़ा गांव में मुख्य सड़क पर बागरिया समाज के लोगो के घर है जिनके बारे में गंगापुर पोटला के बागरिया लोगो ने खबर पढ़ जानकारी दी तब लवीना विकास सेवा संस्थान ओंगना के संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया इन लोगो से आत्मीयतापूर्वक मिले तो इन लोगो ने बताया कि वे सभी पूर्णतया अनपढ़ है बीपीएल नाम से कोई सुविधा उनको उपलब्ध नहीं है बस्ती की बालिका राधिका ने बताया कि कोई भी सरकारी स्कूल में पढ़ने नहीं जाता है क्योंकि वहां पर उनके साथ भेदभाव किया जाता है तब पूर्बिया ने बच्ची को माता पिता के बारे में पूछा तो उसने आसमान की तरफ इशारा किया इतने में देखते ही देखते बस्ती की कई लड़कियां दौड़ पड़ी सबने पूर्बिया को एक ही बात बोली कि बस्ती में माताजी का मंदिर है जहां उनको पढ़ाया जावे तब पूर्बिया ने बताया कि वे संस्थान की तरफ से सभी को पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे इस पर बालिकाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा संस्थापक संचालक पूर्बिया ने बस्ती की हर समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया तब राधिका अपनी आंखों से आंसू छलकाते हुए बोली आज से आप इस बस्ती के माई बाप है क्योंकि आपने हमारे नजदीक बैठ बिना भेदभाव के समस्याओं को सुना है संस्थापक संचालक पूर्बिया के अनुसार झाडू बनाकर बागरिया समाज अपना परिवार चलाता है