preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

लवीना संस्थान की पहल-बागरिया समाज की शिक्षा के लिए खोलेगा सेंटर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर आजादी के बाद भी आज तक अनपढ़ रहते भेदभाव की भावना से जी रहे करण जी का गुडा के बागरिया बस्ती के लोग उदयपुर जिले के करण जी का गुड़ा गांव में मुख्य सड़क पर बागरिया समाज के लोगो के घर है जिनके बारे में गंगापुर पोटला के बागरिया लोगो ने खबर पढ़ जानकारी दी तब लवीना विकास सेवा संस्थान ओंगना के संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया इन लोगो से आत्मीयतापूर्वक मिले तो इन लोगो ने बताया कि वे सभी पूर्णतया अनपढ़ है बीपीएल नाम से कोई सुविधा उनको उपलब्ध नहीं है बस्ती की बालिका राधिका ने बताया कि कोई भी सरकारी स्कूल में पढ़ने नहीं जाता है क्योंकि वहां पर उनके साथ भेदभाव किया जाता है तब पूर्बिया ने बच्ची को माता पिता के बारे में पूछा तो उसने आसमान की तरफ इशारा किया इतने में देखते ही देखते बस्ती की कई लड़कियां दौड़ पड़ी सबने पूर्बिया को एक ही बात बोली कि बस्ती में माताजी का मंदिर है जहां उनको पढ़ाया जावे तब पूर्बिया ने बताया कि वे संस्थान की तरफ से सभी को पढ़ने की सुविधा उपलब्ध कराएंगे इस पर बालिकाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा संस्थापक संचालक पूर्बिया ने बस्ती की हर समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया तब राधिका अपनी आंखों से आंसू छलकाते हुए बोली आज से आप इस बस्ती के माई बाप है क्योंकि आपने हमारे नजदीक बैठ बिना भेदभाव के समस्याओं को सुना है संस्थापक संचालक पूर्बिया के अनुसार झाडू बनाकर बागरिया समाज अपना परिवार चलाता है


Share