preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

चावण्ड में चाकुबाजी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार एवं पांच बाल अपचारी निरुद्ध

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर अरशद अली पुलिस अधीक्षक सलूम्बर के निर्देशानुसार जिला सलूम्बर में अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिये गये दिशा निर्देशो की पालना में व अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के सुपरविजन में एवं मदनलाल विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत्त सराडा के निर्देशन में आपराधीक गतिविधीयां करने वाले एवं वांछित अपराधीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी राजेश कुमार थाना सराडा के नेतृत्व में पुलिस थाना सराडा टीम द्वारा 1. ईश्वरलाल मीणा पुत्र कालु मीणा उम्र 18 वर्ष निवासी खेरकी गोदाम नलवा थाना परसाद जिला सलुम्बर 2. राजकुमार मीणा पुत्र ईन्दरलाल मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी ससई फला नरावला थाना सराडा जिला सलुम्बर 3. लोकेश पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी खेरकी पारणा दर्रा थाना परसाद जिला सलुम्बर को गिरफ्तार किया गया एवं मुख्य वारदात करने वाला बाल अपचारी सहित कुल पांच बाल अपचारी निरुद्ध कर संबंधीत न्यायालय में पेश किये गये 08 जुलाई 2024 को रात्रि के करीबन 11.00-11.30 बजे सुनील पिता लालजी मीणा ललीत पिता सोहन मीणा निवासी खोजाकाकर चावण्ड व प्रकाश पिता हुरजी नि. सर्सिया तीनो मोटरसाईकिल पर चावण्ड से खोजाकाकर की तरफ आर रहे थे जिनको रास्ते मे दो मोटर साइकिल पर सवार 7-8 जवान उम्र के लड़को ने रोक कर लुट करने की नियत से हमला कर सुनील, ललित, प्रकाश के साथ चाकु से वार किया जिससे तीनो के पेट मे चाकु डाल गंभीर रुप से घायल कर दिया इस रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण में ठोस अनुसंधान करते हुये भौतिक व मौखिक साक्ष्य जुटाये गये प्रकरण की मुख्य घटना कारित करने वाला बाल अपचारी पाया गया घटना के रोज से सभी आरोपी घर से फरार चल रहे थे जिनकी तकनीकी व आसुचना संकलन के मध्यम से तलाश कर 1. ईश्वरलाल मीणा पुत्र कालु मीणा 2. राजकुमार मीणा पुत्र ईन्दरलाल मीणा 3. लोकेश पिता लक्ष्मण मीणा को गिरफ्तार किया गया एवं मुख्य वारदात करने वाला बाल अपचारी सहित कुल पांच बाल अपचारीयों को निरुद्ध किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेसी करवाया गया वांछित अपराधीयों एंव बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी उक्त प्रकरण पुलिस टीमः- राजेश कुमार थानाधिकारी , हिम्मत सिंह सउनि मणीलाल कानि , मधुसूदन सिह कानि , अनिल कुमार कानि , पन्नालाल कानि , प्रवीण कानि नारायणलाल कानि , विनोद कानि का सहयोग रहा


Share