preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

पुलिस थाना मालपुरा की बड़ी कार्यवाही 13 चोरी की मोटरसाईकिल सहित दो गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश माली मालपुरा पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन के आदेशानुसार अति० पुलिस अधीक्षक मालपुरा रामकुमार कस्वां पुलिस उप अधीक्षक वृत्त मालपुरा महेन्द्र कुमार के निकटतम सुपरविजन में सम्पति संबंधी वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए मन थानाधिकारी चेनाराम बेडा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त गठित टीम द्वारा 20.07.2024 को चोरी की 12 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर व एक मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स कुल 13 मोटरसाईकिल बरामद की गई घटना 20.07.2024 को ईतला मुखबीर खास के थाना हाजा से सीताराम हैडकानि. कपिल देवीशंकर हरिराम विष्णु गंगदेव व चालक जितेन्द्र सिंह को रवाना किया गया उक्त रवानाशुदा टीम रेल्वे विभाग के नये अस्पताल मालपुरा के पास बने खण्डर नुमा क्वाटर में पहुँचा जहा पर दो लड़के मिले जिनसे नाम पता पुछा तो कोई संतोष प्रद जवाब नही दिया तत्पश्चात खण्डरनुमा रेल्वे के क्वाटर की चैकिंग की गई तो उसमें कुल 13 मोटर साईकिले दिवारों की आड में खड़ी हुई मिली दोनो लडको ने उक्त मोटरसाईकिले पुलिस थाना पुरानी टोंक कोतवाली टोंक सदर टोंक बरोनी मेहन्दवास थाना ईलाका से चोरी करना कबूल किया है जिसके संबंध में जांच की जा रही है गिरफ्तार व्यक्ति मोहम्मद रईस पुत्र अब्दुल वहिद जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी काली पलटन पुलिस थाना कोतवाली जिला टोंक मोहम्मद साजिद पुत्र अल्ताफ जाति देशवाली मुसलमान उम्र 20 साल निवासी नयागाँव रहिमपुरा नानेर पुलिस थाना झिराना जिला टोंक गठित टीम मे सीताराम हैडकानि.कपिल देवीशंकर गंगदेव विष्णु हरिराम जितेन्द्र सिंह का सहयोग रहा


Share