preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

अखिल भारतीय स्तर की पाती लेखन प्रतियोगिता पाती वीर जवानों को आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश माली बघेरा साहित्य मंच टोडारायसिंह जिला केकड़ी के तत्वावधान में डा, सूरज सिंह नेगी, वरिष्ठ साहित्य कार एवं प्रशासनिक अधिकारी, जयपुर की मुहिम पाती अपनों को, के तहत विलुप्त होती पत्र विधा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय स्तर की पाती लेखन प्रतियोगिता पाती वीर जवानों को,का आयोजन श्री दिगम्बर जैन सन्मति सागर उ मा वि- टोडारायसिंह जिला केकड़ी में किया गया साहित्य मंच संयोजक शिवराज कुर्मी ने पाती विषय पर स्कूली विद्यार्थियों को अवगत कराया गया कि आज के दौर में पत्र लिखना आसान कार्य नहीं है प्रत्येक युवा वर्ग मोबाइल का उपयोग कर रहा है उसे लिखने का समय ही नहीं है आज हम सब सुरक्षित है तो हमारे वीर जवानों की बदौलत है सैनिक अपने देश के लिए संघर्ष करता हुआ शहीद हो जाता है सर्दी, गर्मी एवं वर्षा सहन करके भी हमारी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है अपने परिवार को छोड़कर देश की सुरक्षा को पहला कर्तव्य मानता है इस अवसर पर संस्था निदेशक राजेन्द्र प्रसाद जैन ने भी विद्यार्थियों को वीर जवानों को अपने शब्दों में पत्र लेखन के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में शाला परिवार के शिक्षकगण मौजूद रहे


Share