सराना पुलिस ने गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा
सराना पुलिस की कार्यवाही गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती सराना पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए गौ वंश से भरा एक ट्रक पकडने में सफलता प्राप्त की वहीं पुलिस अधीक्षक केकडी विनित कुमार बंसल द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को अपराधिक वारदातो पर अकुंश लगाने हेतु पूर्व मे निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकट सुपरविजन में जिला केकड़ी में हो रही वारदातो की रोकथाम एवं संगठित अपराधो गौवंश की तस्करी करने वाले अपराधियो की धरपकड की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना सराना के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये अवैध गौवंश के परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक को ज़ब्त किया गया वहीं गौवंश को गौशाला मे छोडा गया वहीं शेरगढ में एक ट्रक का ऐक्सीडेन्ट हो गया है जिसमें गौवंश से भरे हुए थे गांव शेरगढ पहुंचे जहां पर गांव शेरगढ के मध्य में मकान बने हुए जहां पर बीच रास्ते फंसा हुआ था वहीं एक ट्रक नम्बर सीजी 04 एनयु एक नम्बर सीजी के पीछे के दांयी तरफ के टायर के आगे बिजली की खम्भा टुटा होकर फंसा हुआ था वहीं पुलिस द्वारा मय जाप्ता द्वार ट्रक को जब्त किया जिसमें कुल 25 गौवंश जिनमें 7 गाय 8 नर गौवंश 10 नर बछडे गौवंश कुरतापुर्वक / निर्दयता से ठुस -ठुसकर खचाखच भरे हुए थे सभी गौवंश के पैर, मुंह रस्सीयो से बंधे हुए थे एक नर गौवंश मृत अवस्था में मिली जिस पर ट्रक को जब्त किया गौवंश से भरे हुए को आचार्य अभय गुरु जैन गौशाला शोकलिया लाया गया मृत नर गौवंश का पोस्मार्टम कराया गया एवं शेष 7 गायों को गौशाला पहुंचाया वहीं गौवंश 10 नर बछडे को ज़ब्त किया गया वहीं आचार्य अभय गुरू जैन गौशाला शोकलिया के व्यवस्थापक को सुपुर्द किया गया अवैध गौवंश के परिवहन में प्रयुक्त ट्रक नम्बर सीजी 04 – एनयु – 5316 को ज़ब्त किया