दैनिक समाचार
चोरों ने नागणेच्या माता मंदिर को बनाया निशाना दान पात्र सहित नकदी चोरी
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूम्बर जिले के गिंगला थाना क्षेत्र के खरका में शक्तिपीठ नागणेच्यां माता के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया जहां नकदी व अन्य सामान चोरी करके ले गए पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खरका निवासी नाहर सिंह पिता तेज सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि शनिवार रात में अज्ञात बदमाशों ने नागणेच्यां माता जी के मंदिर को निशाना बनाया जहां मन्दिर का दरवाजा तोड़कर चोर अंदर प्रवेश करके मन्दिर में दान पात्र की नकदी व अन्य सामान चोरी करके के गए मामले की जानकारी ग्रामीणों को सुबह लगी जहां रविवार को सुबह दर्शन व पूजा करने गए गांव में उक्त बात आग की तरह फैल गई और भारी संख्या में लोग एकत्रित होकर थाने में सूचना दी जहां थाना पुलिस मौके पर पहुचीं ओर मौका कार्यवाई करके अनुसंधान शुरू कर दिया है