श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला में गुरु पूर्णिमा उत्सव आयोजित
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रिय व्यायामशाला हरिदास जी मगरी मे गुरु पूर्णिमा महोत्सव भक्ति भाव पूर्ण मनाया गया व्यायामशाला संचालक कृष सेन ने बताया की सर्वप्रथम स्वामी श्री चतुर्भुज हनुमान जी की पूजा महाआरती की गई सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ किया गया व्यायामशाला के पहलवानों द्वारा आतिशबाजी कुश्ती एवं अस्त्र-शास्त्र प्रदर्शन किया गया व्यायामशाला के सभी शिष्यों द्वारा व्यायामशाला के संस्थापक एवं गुरु ओमप्रकाश सेन का माल्यार्पण तिलक श्रीफल और मिठाई से गुरु पूजन किया गया उसके बाद सभी अतिथियो और शिष्यों ने महाप्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर व्यायामशाला में आए अतिथियों का स्वागत पगड़ी व उपरना से किया गया उदयपुर जिला कबड्डी संघ सचिव जालम चंद जैन,पूर्व अंबेडकर मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह दिघपाल चौकसी ग्रुप के सीएसआर हेड डॉ. प्रवीण यादव पार्षद मदन दवे महंत इंद्रदेव दास सुंदर सिंह भंडारी मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा राष्ट्रीय पहलवान राकेश अटवाल,मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश शर्मा चन्द्रप्रकाश जैन(बुलट भाई)शिवनारायण सेन पंकज सेन राजेश छापरवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे