क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर विद्यार्थियों व ग्रामीणो ने रोड़ जामकर किया प्रदर्शन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर सायरा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पानेर की रा.उ.माध्यमिक विद्यालय पानेर के विद्यार्थियों व ग्रामीणो ने रावलिया खुर्द से बरवाड़ा तक सड़क टुटी होने के कारण सड़क जाम कर प्रदर्शन किया इस दौरान ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से रावलिया खुर्द से बरवाड़ा वाया पानेर सड़क की हालत खस्ता है कई बार राहगीर गंभीर घायल हुए हैं कितनी बार पीडब्ल्यूडी व प्रशासनिक अधिकारीयो को अवगत कराया लेकिन हालात ज्यों कि त्यों ही है सभी लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया कि समस्या का जल्द समाधान हो नहीं तो अगली बार तहसील व पंचायत समिति का घेराव किया जायेगा! इस रोड़ पर ओडो का गुड़ा, वली कि भागल से विद्यार्थी आते हैं बारिश के दिनों में ज्यादा परेशानी होती है इस दौरान विद्यालय से सैकड़ों विद्यार्थी, निंरजन श्री माली , मुकेश नागदा , ग्रामीण भेरु लाल खटीक , बाबु भारती , चुन सिंह राजपूत, हनुमान सिंह राजपूत, रविन्द्र सिंह गहलोत, ललित पालीवाल मौजुद रहे