preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

वाहन की चपेट में आने से एक नन्दी महाराज की दर्दनाक मृत्यु

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सनातनी सेना जिला प्रमुख हीरसिंह राजपुरोहित पाली ने बताया कि रविवार को दिन में 12:00 बजे सुचना मिली कि सुन्दर नगर मोड पर किसी अज्ञात वाहन ने नन्दी महाराज को जोर से टक्कर मारी वहीं कुछ ही देर में गहरी चोट के कारण नन्दी महाराज की मृत्यु हो गयी जहां पर हाथों हाथ जेसीबी और टेक्टर की सहायता से नन्दी महाराज को बाण्डी नदी के पास जेसीबी की सहायता से हिन्दु रिति रिवाज की प्रक्रिया से जमीन के अन्दर दफनाया गया इस मौके पर समाज सेवी कुन्दन सिंह सोलंकी जितेन्द्र मालवीय संजय सिंह नरेन्द्र सिंह गौपुत्र आदि मौजुद रहे हीरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहर में ट्रेफिक व्यवस्था पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है जिस प्रकार नौ एन्ट्री में भारी वाहनों का आवागमन दिन भर शहर के मुख्य मार्गो पर जारी रहता है इसको लेकर अधिकारी मौन बैठे है शहर में पहले भी काफी भारी वाहनों की चपेट में आने से जनहानि हुई है उसके उपरान्त भी इनके उपर कोई कार्यवाही नहीं होती है अगर समय रहते हुए ट्रेफिक व्यवस्था और नौ एन्ट्री में सुधार नहीं हुआ तो सनातनी सेना भारी विरोध और उग्र आंदोलन करेगी जिसकी तमाम जवाबदारी स्थानीय प्रशासन की रहेगी


Share