सरवाड़ केशव आदर्श विद्यालय में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम हुआ आयोजित
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ श्रीमती नारायण देवी मूंदड़ा केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ मे व्यास पूर्णिमा के इस पावन पवित्र दिवस के उपलक्ष पर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया मुख्य वक्ता विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू माली ने अपने उद्बोधन में बताया कि संसार में सबसे बड़ा ही गुरु है गुरु स्थान पद है संस्कृति अनुसार प्रथम गुरु मां है जिन्होंने हमें जन्म दिया है द्वितीय गुरु पिता है जिन्होंने पाल पोस कर बड़ा व बलशाली बनाया है व तृतीय गुरु शिक्षक है जो ज्ञान का मार्ग दिया है विद्या प्रदान की है और चतुर्थ गुरु सन्मार्ग की ओर प्रेरित करने वाले हैं और पांचवे गुरु धर्म सत्य न्याय मोक्ष के मार्ग व आध्यात्मिक चिंतन के मार्ग को बताने वाले को पांचवे गुरु बताया गया है गुरु गोविंद दोनों खड़े किसके लागू पांव बलिहारी गुरु आपने गोविंद दिया बताए एक प्रसंग के माध्यम से समझाते हुए गुरु महिमा का भजन प्रस्तुत किया तथा भैया बहनों द्वारा सभी गुरुजनों का स्वागत सत्कार किया गया विद्यालय की प्रबंध कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष बना लाल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में बताया कि गुरु का सम्मान ही सबसे बड़ा सम्मान है गुरु का आधार ही सबसे बड़ा आदर है गुरु जो कहता है उसको करना है जो गुरु करता है उसको नहीं करना है हमेशा गुरु की बात माननी है साथ ही विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सेविकाओं का विद्यालय के आचार्य दीदी द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन विष्णु दत्त वैष्णव प्रभारी ने किया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा