preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

बाल विवाह मुक्त भारत की बैठक संपन्न ,बाल विवाह रोकना हम सभी की जिम्मेदारी – सुभाष जोशी

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सराडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत थाणा में आयोजित बाल विवाह मुक्त भारत की बैठक का आयोजन ग्रामीण प्रशिक्षण केन्द्र थाणा पर किया गया जिसमे थाणा डायली लाल पुरिया मौकात एवं बंडोली के महिला पुरूष उपस्थित हुए गायत्री सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित बैठक में संस्थान सचिव सुभाष जोशी ने उपस्थित सभी ग्रामीणो को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई साथ ही उन्हें ऐसे विवाह करने या उसमें सम्मिलित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सज़ा का प्रावधान है इस पर विस्तार से बताया बैठक में स्थानीय सरपंच रतनी देवी मीणा तथा ग्रामीणो ने आश्वस्त किया कि थाणा पंचायत के गांवों में बाल विवाह होना पाया जाता है तो उसे रुकवाने का पूरजोर प्रयास करेंगे तथा इसकी सूचना प्रशासन को देंगे थाणा बाल मित्र ग्राम पंचायत के सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का भी संकल्प लिया इस मौके पर संस्था द्वारा पौधें वितरण का कार्यक्रम किया गया बैठक में संस्थान के ब्लॉक हेड हिमांशु मीणा ने बाल विवाह एवं बाल मजदूरी के दुष्परिणाम पर प्रकाश डाला बैठक में चतर सिंह मीणा तथा चंपालाल मीणा ने भी अपने विचार रखे


Share