IIFL फाउंडेशन के अक्षर ज्योति कार्यक्रम का हुआ भव्य उद्घाटन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर शिक्षा की जन जागरूकता एवं शिक्षा के महत्व को घर-घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से IIFL फाउंडेशन द्वारा संचालित अक्षर ज्योति कार्यक्रम का आज गोगुन्दा ब्लॉक के रावलिया कला गाँव में उद्घाटन किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा नाटक डांस एवं गानों के माध्यम से शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से जिला परियोजना समन्वयक वीरेन्द्र यादव IIFL फाउंडेशन की निदेशक मधु जैन स्थानीय गोगुन्दा ब्लॉक के प्रधान पप्पू राना, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं स्थानीय लोगों की भागीदारी रही कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वीरेन्द्र यादव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षा से ही समाज में जागरूकता एवं प्रगति संभव है मधु जैन ने IIFL फाउंडेशन की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया कार्यक्रम में नाटक डांस और गानों के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया कलाकारों ने नाटकों के जरिए शिक्षा के बिना जीवन की कठिनाइयों को दर्शाया और शिक्षा से होने वाले लाभों पर जोर दिया प्रधान पप्पू राना ने इस अवसर पर ग्रामीणों को बच्चों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया और बताया कि शिक्षा से ही समाज में समृद्धि और विकास संभव है उन्होंने IIFL फाउंडेशन के इस पहल की सराहना की कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया अंत में मधु जैन ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापन किया और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया