विद्यालय बना तबेला खरवड़ो का गुड़ा विद्यालय पर अतिक्रमण , ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर सायरा उपखण्ड क्षेत्र की पानेर ग्राम पंचातय के गाव खरवडो का गुडा के राज. प्राथमिक विद्यालय में व्यक्ति विशेष ने अवैध कब्जा कर रखा है इस बात को लेकर ग्रामीणों ने कई बार समजाईस करने की कोशिश भी की लेकिन वह व्यक्ति मानने को तैयार नहीं हुआ इस बात को लेकर ग्रामीणों ने लिखित में ज्ञापन दिया है ग्रामीणों ने बताया की बीते पांच वर्षो से स्टाफ की कमी को लेकर विद्यालय बंद पड़ा है इस दोरान गाव के ही एक व्यक्ति ने अवेध तरीके से कब्ज़ा कर लिया उक्त व्यक्ति ने अपने पशु भी यही बांध रखे है और विद्यालय के कमरों में पशुओ का चारा व गोबर डाल रखा है और यह व्यक्ति सोता भी यही है कक्षों में तोडफाड़ भी कर रखी है इस दोरान ग्रामीण भंवर सिंह , देवी सिंह , सव सिंह , चन्दन सिंह , रूप सिंह , भीम सिंह , चमन सिंह , खुमान सिंह ,किशन सिंह आदि ग्रामीण मोजूद रहे प्रशासन से अपील की है की जल्द से जल्द विधालय से अति क्रमण हटाया जाये और विद्यालय को पुन चालू करवाया जाये