रामगंजमंडी चेचट विधुत लाइन का तार टूटकर मकान पर गिरा करंट की चपेट में आने से मां बेटी की मौत नहीं थम रहे हैं हादसे जिम्मेदार कौन?
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में आए दिन हो रहे विद्युत हादसों के बाद भी विद्युत विभाग कुंभकरण की गहरी निंद्रा में सोया हुआ है ऐसी ही एक घटना चेचट थाने क्षेत्र के देवली गांव में विधुत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया बारिश के चलते 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर एक मकान पर गिर गया जिससे करंट की चपेट में आने से मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई दरअसल बीती रात का है मृतका राजेश्वरी व पुत्री ज्योति घर मे अकेली थी करीब देर रात 12 बजे अचानक धमाका हुआ जिसे देखने दोनों मां बेटी छत पर चढ़ी और सीढ़ियों पर फैले करंट की चपेट में आ गई बताया जा रहा है कि मृतका राजेश्वरी के पति काफी समय पहले ही स्वर्गवास हो चुका है मृतका के एक बेटा भी है जो किसी काम से कोटा गया हुआ था बताया ये भी जा रहा है कि ऊपर छत का काम चल रहा था देर रात बारिश भी हो रही थी इसके चलते सीढ़ियों पर पानी फैला हुआ था ऐसे में टूटकर गिरे तार के करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत गई मामले की जानकारी गुरुवार सुबह ग्रामीणों को मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई फिलहाल चेचट पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं हादसे से पूरे गांव मे गमगीन माहौल है और विधुत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ गुस्सा है
*निर्माणाधीन मकान के पास में लगे विद्युत पोल से घर में फैला करंट*
चेचट एसएचओ मनसीराम बिश्नोई ने बताया- देवली गांव में ई-मित्र संचालक राहुल शर्मा (26) के मकान की दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था मकान के पास ही बिजली पोल लगा हुआ है बुधवार रात 10 बजे तेज बारिश हो रही थी मर्ग कायम कर लिया गया है
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह नल आया तो पड़ोस की महिला राजेश देवी को पानी भरने का कहने के लिए मकान में गई उसने राजेश्वरी देवी को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला महिला ने सीढ़ियों पर मां-बेटी के शव देखे तो लोगों को सूचना दी जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर तहसीलदार राहुल चेचट एसएचओ मनीराम बिश्नोई और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
*मौत पर मुआवजा का मरहम बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने*
हादसे के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद तहसीलदार राहुल वर्मा पुलिस एसएचओ और बिजली विभाग ने ग्रामीणों से समझाइश की करीब 2 घंटे बाद 5-5 लाख रुपए मुआवजा राशि पर सहमति बनी है।
*बिजली विभाग के एईएन देवेंद्र कुमार अजमेरा ने बताया*
कि देवली में बिजली पोल की शिफ्टिंग करवाने को लेकर ग्रामीणों ने पहले आवेदन दिया था जिसमे विभाग ने नियमानुसार डिमांड नोटिस जारी किया था लेकिन शिफ्टिंग के लिए जगह नहीं हो पाई जिससे लाइन शिफ्टिंग नहीं हो पाई हादसे में दोनों मृतकों के परिजनों को विभाग की तरफ से 5-5 लाख रुपए की मदद दी जाएगी प्रशासन आयुष्मान भारत योजना के तहत भी परिजनों की मदद करेगा और पोल को दुसरी तरफ शिफ्ट किया जा रहा है
*पूर्व सरपंच विष्णु गौतम*
ने बताया कि गांव के अदर 11000 केवी की लाइन गुजर रही है विद्युत विभाग के अधिकारियों को घर के पास लगे हुए पोल पर कई बार एंगल लगाने को बोला पर विद्युत विभाग के कर्मचारीयों कभी ध्यान नहीं दिया जिसमें साफ-साफ विभाग के लापरवाही नजर आ रही है