सरवाड़ पुलिस ने 4 माह से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे अपराधियो की धर पकड़ अभियान के तहत प्रभावी करते हुए 4 माह से फरार अवैध रूप से शराब बेचने के आरोपी जगदीश बागरिया को गिरफ़्तार किया वहीं विनीत कुमार बसंल पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को अपराधिक वारदातो पर अकुंश लगाने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकट सुपरविजन में जिला केकड़ी में हो रही अवैध शराब की वारदातो की रोकथाम एवं संगठित अपराधो मे अपराधियो की धरपकड की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड मय पुलिस टीम के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुवे चार माह से फरार आरोपी जगदीश बागरिया को किया गिरफ्तार किया इस दौरान गांव के जडाणा से सातोलाव के बीच में एक व्यक्ति अवैध शराब के फिराक बैठा है अगर तुरन्त पहुंचे तो शराब सहित पकड़ में आ सकता है कार्यवाही करते हुये चार माह से फरार आरोपी जगदीश बागरिया को गिरफ्तार किया वहीं गस्त के दौरान थाना से रवाना होकर ग्राम जडाणा पहुंचे तो जहां पर एक व्यक्ति अवैध शराब को बेचने की फिराक बैठा है तुरन्त पहुंचों तो शराब सहित पकड़ में आ सकता है वहीं एक व्यक्ति बबुलो की आड़ में नजर आया जो पुलिस को देखकर अपने पास रखे प्लास्टिक के कट्टे को पटक कर जंगल की तरफ भाग गया उसका पीछा किया मगर जंगल में बिलायती बबुल की आङ में नजरो से ओझल हो गया जिस पर दातार सिंह ने उक्त मुल्जिम को पहचान कर जगदीश बागरिया पुत्र हीरा जाति बागरिया निवासी ग्राम जड़ाना पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी होना बताया वहीं कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें कागज के पेकिट में फरूटी जैसा पाउच मिले अवैध रूप से शराब बेचने से संबंधित होने के कारण गठित पुलिस टीम द्वारा चार माह से फरार चल रहे आरोपी जगदीश बागरिया पुत्र हीरा जाति बागरिया उम्र 47 साल को गिरफ्तार किया गया