preloader-logo
Close
September 17, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी ब्रह्माकुमारी बहनों ने 300 पौधों को पेड़ बनाने का दिलाया संकल्प

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी के आदर्श नगर कॉलोनी में स्थित परमात्म अनुभूति भवन से ब्रह्माकुमारी बहनों ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु 300 पौधे वितरित किए। प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी बहनों ने सत गुरुवार के शुभ दिन पर केंद्र के सभी अनुयायियों को पौधे वितरित किए आस पास के गांव में भी पौधे वितरित किए। इनमें सीताफल, अमरूद, शीशम, इमली कई प्रकार के पौधे शामिल थे इस ब्रह्माकुमारी केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी शीतल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा की “इन पौधों को पेड़ बनाने तक इनका ध्यान बिलकुल ऐसे रखना है जैसे एक मां अपने बच्चे का ख्याल रखती है इसीलिए इस अभियान का नाम भी है ‘एक पेड़ मां के नाम’। पौधा लगाना बड़ी बात नहीं है उसे सींचकर पेड़ बना देना बड़ी बात है ये प्रकृति भी हमारी मां है आज तक प्रकृति ने हमारा पालन पोषण किया हमें जरूरत की सब चीजें उपलब्ध करवाई है ऑक्सिजन, सब्जियां,अनाज, जल अब हमारी भी बारी है की आज जब प्रकृति प्रदूषित हो रही है तो हम उसे सुरक्षित करने की जिम्मेवारी उठाएं” इसके बाद सभी को अपने खेतों और घरों के बाहर व आंगन में अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु संकल्प दिलवाया। ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा भी केंद्र पर कई प्रकार के पौधे लगाकर उनकी नियमित रूप से देखरेख की जाती है। अंत में सभी भाई बहनों को सतगुरूवार का विशेष भोग देकर विदा किया।


Share