preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

पुलिस थाना भटटा बस्ती की कार्यवाही क्षेत्र मे दहशत फैलाने व मारपीट कर लूट की वारदात करने के 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू जयपुर बीजू जार्ज जोसफ पुलिस आयुक्त आयुक्तालय जयपुर के अपराध के प्रति जीरो टोलरैन्स के निर्देशो की पालना मे राशि डोगरा डूडी पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि जयपुर शहर में मारपीट चोरी व लूट की वारदातो को मध्य नजर रखते हुए बजरंग सिह अति पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर व भोपाल सिंह भाटी सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार थाना भट्टाबस्ती पर थानाधिकारी कैलाश विश्नोई पु.नि. के नेतृत्व में थाना भट्टा बस्ती पर मापीट चोरी की वारदात का खुलासा 13-07-2024 को परिवादी उम्मेद सिह अपनी शराब की दुकान पर बैठा हुआ था उसी समय 8-10 लडके आये थे सभी के पास पाईप व सरिये जो कि बिना सोचे समझे दुकान पर आकर तोड फोड की व शराब की दुकान का नाईट कैश रखा हुआ था वो ले गये व दुकान मे से कम से कम 50 हजार की शराब की तोड फोड कर दी व दुकान मे से गले मे से 50 से 60 हजार रुपये ले गये व दुकान के अन्दर केमरे की मशीन चोरी कर के ले गये और केमरे तोड दिये व पंखो को तोड दिया व कर्मचारी को सरिये से मारा जिसके हाथ पर चोट आई की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अनुसंधान शुरु किया गया दौराने अनुसंधान प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियो कि दस्तयाबी हेतु थाना भट्टा बस्ती से विशेष टीम भंवर सिह एसआई कर्ण सिह एएसआई कालूराम विरेन्द्र मुकेश सुरेन्द्र संदीप की टीम का गठन किया गया गठीत टीम द्वारा हार्डकोर अपराधियो की गतिविधियो का संकलन कर तथा तकनीकी सहायत से व मामूरा मुखबीरो के सहयोग से आरोपी राकेश हाङा पुत्र जगदीशसिंह जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी गांव बुदोली थाना सदर सीकर जिला नीम का थाना हाल किरायेदार प्लेट न. नामालुम 9 दुकान करधनी अपार्टमेन्ट थाना करधनी जयपुर मोहम्मद अकरम पुत्र अब्दुल सलीम जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी बी-10 साबिर कालोनी गंगापोल गेट थाना गलतागेट जयपुर तनवीर सिह उर्फ तरुण पुत्र प्रहलाद सिह जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी मकान न. 230 छोटा शिव मन्दिर के पास शिवाजी नगर पुलिस थाना भट्टाबस्ती जयपुर हाल बागडो का मोहल्ला खोरा बिसल पुलिस थाना करधनी जयपुर को दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार करने मे सहयोग किया दौराने अनुसंधान प्रकरण के आरोपियान को घटना स्थल की तस्दीक व मोहल्ला आम मे आमजन में पुलिस का विश्वास अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही का विश्वास दिलाये गये तथा मौका पर आरोपियो की पहचान हेतु लोगो के सामने आरोपियो को सजा दिलाने अपराध के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने तथा प्रत्यक्षदर्शी घटना के बयान करवाने के लिये अगर कोई अपराधी द्वारा भय मे डाला जाता है तो उसकी शिकायत पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर अति पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर दितिय, सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर, थानाधिकारी थाना भट्टाबस्ती को हरसम्भव प्रेषित करे अपने खिलाफ हो रहे अन्याया के विरुध रिपोर्ट प्रेषित करे जिससे कानून व्यवस्था मजबूत हो तथा अपराधियो मे भय बना रहे आरोपियो से अन्य अपराधो के बारे मे अनुसंधान जारी है


Share