preloader-logo
Close
September 17, 2025
Uncategorized

रामगंजमंडी प्लेसमेंट कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से उपखंड अधिकारी और नगर पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी प्लेसमेंट कर्मचारी संघर्ष समिति रामगंजमंडी की और उपखंड अधिकारी अनिल कुमार सिंघल और नगरपालिका ईओ रामगंजमंडी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया गया कि राजस्थान के समस्त पीड़ित ठेकाकर्मियों को राहत देने हेतु राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलिवरी कॉरपोरेशन (RLSDC) बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी करने एवं ठेका प्रथा समाप्त करने को लेकर सांकेतिक कार्य का एक दिन का बहिष्कार किया गया है राजस्थान के सभी सरकारी अर्द्धसरकारी बोर्ड निगम सरकार के अधिन स्वयंशाषी संस्था इत्यादि के कार्यरत ठेका कर्मचारियों को शोषण से मुक्त कराने के लिए ठेका प्रथा को समाप्त कर अक्टुबर 2023 मे पूर्व सरकार के दौरान (RSLDC) बोर्ड का गठन हो चुका है और (RSLDC) बोर्ड केबिनेट मंत्रीमंडल की मंजुरी भी मिल चुकी है जिसका नोटिफिकेशन आज दिनांक तक भी जारी नही किया गया है अतः (RSLDC) बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी करने ठेका प्रथा समाप्त करने को लेकर सरकार को संज्ञान एवं ध्यान आकर्षित करने हेतु सामुहिक रूप 01 दिवसीय सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया गया है


Share