कारगिल दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, पूर्व सैनिकों का लोगों ने किया सम्मान
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी में कारगिल दिवस को शहीदों की याद में सामाजिक कार्य कर मनाया गया कृषि उपज मंडी मे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिस बीच पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया जिसमें झालावाड़ से शहीद मुकुट मीणा की वीरांगना अंजना मीणा मुख्य अतिथि रही कारगिल युद्ध मे शामिल सैनिकों ने युद्ध का मंजर बताया तों वीरांगना अंजना मीणा के आंखों से आंसू छलक पड़े कार्यक्रम पूर्व सैनिक ओमप्रकाश मेघवाल और लड्डू बैंसला के नेतृत्व मे हुआ रक्तदान शिविर के लिए कोटा अग्रवाल ब्लड बैंक मेडिकल टीम रक्तदान करवाया रही है सुबह 11:30 पर पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें झालावाड़ शहीद मुकुट मीणा की धर्मपत्नी वीरांगना अंजना मीणा मुख्य अतिथि रही वहीं कार्यक्रम मे एसडीएम अनिल कुमार सिंघल तहसीलदार नेहा वर्मा सीआई संदीप कुमार शर्मा पालिका ईओ दीपक नागर पालिकाध्यक्ष देवीलाल सैनी मंडल अध्यक्ष कमलेश गोइंन पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुरेश लूथरा विशिष्ट अतिथि रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता खैराबाद पंचायत समिति प्रधान कलावती मेघवाल ने की सभी अतिथियों ने शहीदों के लिए दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए और 2 मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को याद किया गया ओमप्रकाश मेघवाल और लड्डू बैंसला ने कहा कि 26 जुलाई को पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है 25 साल पहले 1999 में आज ही दिन कारगिल की चोटियों पर घुस आए दुश्मन को खदेड़कर विजय का ऐलान किया था यहां सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की जैसे वीर जवान बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे है सैनिक प्रोकष्ट वैसे लोगों के साथ मिलकर अपना बहुमूल्य रक्त रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचा रहे इससे बड़ी खुशी और इससे बड़ा सेवा क्या हो सकता है कारगिल विजय दिवस भारत के 140 करोड़ लोगों को गर्व महसूस कराने वाला दिन है हर साल 26 जुलाई को यह दिन पूरा देश सेलिब्रेट करता है इस दिन 1999 में कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था यह दिवस उन सभी वीर भारतीय सैनिकों को याद करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने इस युद्ध में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता दिखाने वाली 8 माउंटेन डिवीजन के लिए यह साल खास है 25 साल पहले इस डिवीजन ने दुश्मनों को धूल चटाई थी यह जीत भारतीय सेना की वीरता और साहस का प्रतीक है