दैनिक समाचार
नव नियुक्त अपर लोक अभियोजक चुन्डावत का बार कार्यकारिणी द्वारा किया गया स्वागत
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलुम्बर में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में राज्य सरकार द्वारा अधिवक्ता नाहर सिंह चुन्डावत को अपर लोक अभियोजक नियुक्त किया गया इस अवसर पर सलुम्बर जिला बार कार्यकारिणी द्वारा चुन्डावत का बार सभागार में स्वागत समारोह आयोजित किया गया एवं निवर्तमान अपर लोक अभियोजक प्रकाश जोशी का भी बार कार्यकारिणी द्वारा अभिनंदन किया गया इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश प्रजापत महासचिव राजेंद्र जैन सचिव ललित चौधरी वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद लाल डांगी सोहन लाल चौधरी कमल बाहेती अब्दुल रउफ गणेश मेहता राजकुमार जैन विजेश भलवाडा रणजीत पूर्बिया सीपी मेहता सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे