preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

पुलिस थाना सरवाड़ की प्रभावी कार्यवाही महिला की हत्या की वारदात का किया खुलासा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया है एक आरोपी मृत महिला का सगा पोता है बताया जाता है कि नशे की लत ने पोते को अपनी दादी का हत्यारा बना दिया पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि अपने दो अन्य साथियों के साथ चोरी की नीयत से घर में घुसे पोते ने जाग होने पर दादी के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या की है जाग होने पर किया हमला वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक अपने दो साथियों के साथ दादी के घर में चोरी कर रहा था खटपट की आवाज सुनकर पास के कमरे में सो रही दादी जाग गई इसके बाद उन्होंने दादी के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई दादी पर हमला करने के बाद तीनों जने नकदी चोरी कर मौके से भाग छूटे सूने मकान में किसी तरह का सहारा नहीं मिलने से दादी ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया मामला गत 22 जुलाई को सरवाड़ में बस स्टैंड के पीछे स्थित एक मकान में रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा रामेश्वरी देवी पत्नी जेठमल सिसोदिया गाछा की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी बहू सुबह चाय लेकर घर पहुंची तब वारदात का पता चला महिला अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली महिला के नाक से खून बह रहा था वहीं चोट के निशान भी थे पास के एक कमरे में आलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था हत्या की वारदात का पता चलते ही सरवाड़ थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मृतका के पुत्र पुरुषोत्तम की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर मामला बुजुर्ग महिला की हत्या से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, एएसपी रामचंद्र सिंह, डीएसपी हर्षित शर्मा भी मौके पर पहुंचे और वारदात के बारे में जानकारी ली सूचना पर अजमेर से डॉ स्क्वयाड व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए पुलिस पड़ताल में पता चला कि मृतका रामेश्वरी देवी के तीन पुत्र हैं जो सरवाड़ कस्बे में अलग मकान में रहते हैं वहीं बुजुर्ग महिला पुश्तैनी मकान में रहती थी पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया वहीं दाग संस्कार में पोता अनजान बनकर सभी रस्में में निभा रहा था तकनीकी साक्ष्यों से हुआ खुलासा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरु की गई टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा आसूचनाएं संकलित की पोते पर संदेह होने पर पुलिस ने उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जिसमे वह टूट गया और अपने दो साथियों के साथ दादी की हत्या करने की बात कबूल कर ली इन्हें किया गिरफ्तार पुलिस के अनुसार मृतका के पोते तुषार उर्फ रानू उर्फ राणा पुत्र जितेन्द्र गाछा सिसोदिया निवासी चमन चौराहा कोटा रोड सरवाड़ एवं सांवरा उर्फ सांवरलाल उर्फ गल्या पुत्र रामदेव निवासी लिंक रोड सरवाड़ को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है वहीं विधि से संघर्षरत एक बालक को निरूद्ध किया गया है हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी सत्यवान सिंह, एएसआई बदरूद्दीन, हैड कांस्टेबल नारायण राम कांस्टेबल कल्याण सिंह दातार सिंह, हरिराम व अर्जुन शामिल है


Share