सरवाड़ केशव आदर्श विद्यालय में खेल दिवस हुआ आयोजित
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी
सरवाड़ विद्या भारती संस्थान अजमेर की योजना अनुसार श्रीमती नारायणी देवी मूंदड़ा केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ में आज खेल दिवस का आयोजन किया गया वहीं विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रघुनाथ चौधरी के निर्देशन में खेल दिवस संपन्न करवाया गया इस उपलक्ष में शिशु वर्ग बाल वर्ग किशोर के भैया बहनों को कबड्डी खो-खो विभिन्न प्रकार की दौड़े ऊंची कूद लंबी कूद और मनोरंजनात्मक खेल तथा शिशु वाटिका के भैया बहनों को देव दर्शन प्रकृति दर्शन जलेबी रेस चम्मच रेस कुर्सी रेस साहित अन्य प्रतियोगिता आयोजन किया गई वहीं अंतिम में सभी भैया बहनों को फलाहर प्रदान किया गया वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू माली ने खेल दिवस की महता पर प्रकाश डाला उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि खेल मतलब अनुशासन जीवन में अनुशासन होना अति आवश्यक है अनुशासन के बिना ना तो पढ़ सकते हैं ना खेल सकते हैं और ना अपने जीवन को आगे बढ़ा सकते हैं इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी जीवन में अनुशासन को सर्वोपरि माना गया है दो में से एक को हारना और हार कर जितना यही एक अनुशासन है 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर की याद में खेल दिवस की स्थापना की गई और उसके माध्यम से विद्या भारती ने खेल दिवस मनाने हेतु योजना की खेल दिवस के साथ-साथ में सभी भैया बहनों का आज शारीरिक मूल्यांकन हुआ जिसको हम बैटरी टेस्ट के नाम से जान सकते हैं इस अवसर पर विद्यालय के स्टॉप मौजूद रहे